यीशु मसीह का रहस्योद्घाटन

अध्याय 1

रहस्योद्घाटन 1; 1 यीशु मसीह का रहस्योद्घाटन कि परमेश्वर ने उसे अपने दासों को वे बातें दिखाने के लिये दिया जिनका शीघ्र घटित होना अवश्यंभावी है, और यह बात उस ने अपने दूत के द्वारा अपने सेवक यूहन्ना के पास भेजकर बतायी।

डैनियल 2; 28 परन्तु स्वर्ग से एक परमेश्वर है जो भेदों को प्रगट करता है, और राजा नबूकदनेस्सर को बता देगा कि अन्त के दिनों में क्या होगा, यह तेरा स्वप्न और तेरे सिर का दर्शन है जो तू ने खाट पर देखा है;

रहस्योद्घाटन 1; 19 इसलिये जो कुछ तू ने देखा है, और जो कुछ है, और जो कुछ इनके बाद घटित होगा, उसे भी लिख ले।

रहस्योद्घाटन 22; 6 तब उस ने मुझ से कहा, ये बातें विश्वासयोग्य और सच्ची हैं। परमेश्वर ने, जो भविष्यद्वक्ताओं की आत्मा का परमेश्वर है, अपने दूत को मेरे पास इसलिये भेजा है, कि वह अपने दासों को वे बातें बता दे जिनका शीघ्र ही घटित होना अवश्यंभावी है।

रहस्योद्घाटन 1; 2 जिस ने परमेश्वर के वचन के द्वारा, और यीशु मसीह की गवाही से, जो कुछ उस ने देखा है उस सब के विषय में गवाही दी है।

रहस्योद्घाटन 1; 3 धन्य वह है जो इस भविष्यद्वाणी की बातें पढ़ता और सुनता है, और लिखी हुई बातों को मानता है, क्योंकि समय निकट है।

रोमियों 13; 11 यह जानता है; यह नींद से जागने का समय है क्योंकि जब हमने विश्वास किया था तब से यह समय हमारे उद्धार के करीब है।

रहस्योद्घाटन 3 ; 11 मैं जल्द ही आ रहा हूं. जो कुछ तुम्हारे पास है उसे पकड़ो ताकि कोई तुम्हारा मुकुट न छीन ले।

रहस्योद्घाटन 22; 7 देख, जो कोई इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी के वचनों को ग्रहण करेगा, मैं शीघ्र ही धन्य हो जाऊंगा।

रहस्योद्घाटन 22; 10 तब उस ने मुझ से कहा; इस पुस्तक की भविष्यवाणी के शब्दों पर मुहर मत लगाओ क्योंकि समय निकट है।

बुद्धि कैसे प्राप्त करें

भजन २३ परमेश्वर मेरी चरवाही करेगा

यीशु मसीह का रहस्योद्घाटन

फेसबुक

यूट्यूब

ट्वीटर

टिक टॉक


Book Of Revelations Parallel Bible Books Hindi Promotion 18
18_Book Of Revelations Parallel Bible Books Hindi Promotion 18



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top